: लॉकडाउन के दौरान इंडियन आर्मी के इन जवानों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन 


भारतीय रेलवे ने 3 मई तक यात्री सेवाओं को बंद रखने का फैसला किया है लेकिन भारतीय रेलवे इंडियन आर्मी के लिए स्पेशल ट्रेनों क चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के जरिये भारतीय सेना के करीब 1200 अफसरों और जवानों को इस महीने भारत के विभिन्न हिस्सों में अपनी पोस्टिंग के लिए बेंगलुरु से भेजा जायेगा. ये लोग 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण फंस गए थे और उनके पास परिवहन की कोई सुविधा नहीं थी.








सरकार ने लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है इसलिए इसका समाधान निकालने के लिए सरकार के तीन मंत्रालयों रक्षा, गृह और रेलवे से विशेष अनुमति लेनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है "जिस वक्त लॉकडाउन की घोषणा की गई, ये अधिकारी बेंगलुरु, बेलगाम और सिकंदराबाद के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में थे. ये सभी दक्षिणी कमान के अधीन हैं. इनमें से प्रत्येक स्टेशन में 300 से 500 अधिकारी और सैनिक हैं जिन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है.