*भुख से अगर अब एक भी गरीब की मृत्यु हुई तो लॉकडाउन तोड़कर मुख्यमंत्री का घेराव करुगा विधायक आरिफ मसूद*
विधायक आरिफ मसूद ने मृतक अनिल अहिरवार उर्फ जीतू द्वारा आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा
जीतू के दो मासूम बच्चे हैं एक 5 वर्ष की साक्षी दूसरी काव्या 3 वर्ष गैस राहत कॉलोनी मकान नंबर H 1724
सब्जी बेचने का कार्य करता था आर्थिक तंगी से परेशान होकर आज उसने फांसी लगाई है सरकार को गरीबों की कोई चिंता नहीं है मध्यप्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद वन मेन शो बने हुए है
विधायक आरिफ मसूद ने कहा मोदी ओर शिवराज सरकार पूरी तरहा नाकम हो चुकी है गरीब जनता परेशान हो रही है सरकार जनता से सहयोग तो मांग रही है लेकिन जनता को खुद कुछ नहीं दे रही है लॉकडाउन की वजहा से गरीब और माध्य्म वर्ग की जनता बहुत परेशान है
विधायक आरिफ मसूद ने कहा सरकार को लॉकडाउन आगे बढ़ाने से पहले गरीब जनता को खाध्य सामग्री की वयवस्था सरकार को करना चाहिए थी सरकार जनता से सहयोग तो मांग रही है पर जनता के लिये कुछ नही कर रही जिस की वजहा से अब लोग आत्महत्या कर रहे हैं जो गलत है
विधायक आरिफ मसूद ने कहा मुख्यमंत्री सभी गरीबो के खाने ओर जरुरी सामान की वयवस्था करे गरीबो के सामने अपने परिवार को पालना दुभर हो रहा है लोग घरों में भूखे बैठे हैं भूख प्यास मे इस प्रकार के कदम उठाने पर मजबूर हो रहे है
अगर अब किसी भी गरीब की मृत्यु भूख से हुई तो लॉकडाउन का उल्लंघन कर मुख्यमंत्री का घेराव करुगा ।।