*महंगाई भत्ते में वृद्धि वापस लेने से कर्मचारी हुए मायूस-अमित द्विवेदी*

प्रदेश के कर्मचारियों के हित में लिए गए महंगाई भत्ते के निर्णय को वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा रद्द किए जाने के आदेश को प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने कहा कि आज देश व प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश के कर्मचारी पुलिस, प्रशासन ,अस्पताल के डॉक्टर व पैरामेडिकल कर्मचारी, सफाई कर्मचारी,  ग्राम स्तर पर सचिव, खाद्यान्न वितरण में लगे सेल्समैन एवं अन्य विभागों के कर्मचारी अधिकारी  अपनी जान की बाजी लगाते हुये कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं  मगर ऐसे समय में कर्मचारी विरोधी निर्णय लेना उनको हतोत्साहित करने के बराबर है शिवराज सरकार द्वारा कर्मचारी का महंगाई भत्ता न देना कर्मचारियों के विरोधी में निर्णय लिया जा रहा है भाजपा सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी, श्री द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 16 मार्च को प्रदेश के कर्मचारियों एवं स्थाई कर्मियों को छठे एवं सातवें वेतनमान के प्रकाश में क्रमशः 164 एवं 17 % महंगाई भत्ते का आदेश जारी किया था जिसे भाजपा सरकार द्वारा दुराग्रह पूर्वक निर्णय लेते हुए उस आदेश को रद्द कर दिया गया है श्री द्विवेदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 15 साल तक कर्मचारियों का शोषण करने वाली भाजपा सरकार को आईना दिखाते हुए कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के हित में जो निर्णय लिया है कांग्रेस पार्टी ने साफ कहा कि एक चुनी सरकार के निर्णय को दुराग्रह पूर्वक बदलना लोकतंत्र के खिलाफ है जिसकी जिसका कांग्रेस पूरी ताकत से विरोध करेगी ।