मु. चि. एवं स्वा.अधिकारी डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने चेक पोस्ट का किया निरिक्षण


         हरदा दिनांक 19.04.2020 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किशोर कुमार नागवंषी ने जिले के विकासखंड खिरकिया के दोनो चैक पोस्ट मोरगढी एवं पोखरनी चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण किया गया। उन्होने उपस्थित स्वास्थ्य दल को निर्देषित किया कि जिले की सीमा में बाहर से आने वाले सभी नागरिको का चेकपोस्ट पर ही परीक्षण करे एवं जिन लोगो में संक्रमण के लक्षण दिखे उन्हे तत्काल अस्पताल भेजे एवं उन्हे होम आईसोलेश न में रखे। तथा विभाग द्वारा उनकी सतत् निगरानी रखी जावे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा द्वारा निगरानी दलो से आवष्यक दवाईयाॅ मास्क एवं सेनेटाईजर की उपलब्धता पर भी चर्चा की। आज दिनांक 19.04.20 को मोरगढी चेकपोस्ट पर 12 यात्रियो का एवं पोखरनी चैकपोस्ट पर 26 यात्रियो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डाॅ.किशोर कुमार नागवंशी  ने बताया कि अन्य जिलो से आने वाले यात्रीयो की जाॅच हेतु जिले में 06 चेकपोस्ट  हंडिया, छिदगांव मेल,टेमागाॅव, मोरगढी  एवं  पोखरनी  में बनाए गये हैं। जिसमें स्वास्थ्य दल द्वारा बाहर से यात्रा कर आये व्यक्तियो का सतत परिक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है।