- तीन किलोमीटर का एरिया सील, हिस्ट्री चेक कर रहा प्रशासन, कंटेन्मेंट एरिया से भागने पर होगा मुकदमा दर्ज।
धार, धीरेंद्र सिंह तोमर। बुधवार की बीती रात को धार के मोहन टॉकीज क्षेत्र को उस वक़्त सील कर दिया गया जब वहाँ के निवासी को कोरोना पोजेटिव पाया गया। इसी के साथ
लॉक डाउन के सोलहवें दिन धार जिले में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धार के मोहन टॉकीज क्षेत्र के बख्तावर मार्ग के एक 58 वर्षीय व्यक्ति जो की
पन्द्रह दिन पूर्व ही उज्जैन से लौटा था। लौटने के बाद ही उसमें बीमारी के लक्षण दिखाई दिए थे जिस पर उसे जिला चिकित्सालय के कवारेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था और उसका सेम्पल टेस्टिंग हेतु भेजा गया था। टेस्ट पोजेटिव आने पर उसे परिवार के अन्य तीन सदस्यों सहित तत्काल इंदौर के लिए रैफर कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि पेशेंट की हालत अभी स्थिर है और उसका ऑक्सीजन सेचुरेशन 87 प्रतिशत है।
रात्रि में ही बनाया एक्शन प्लान
बुधवार रात्रि में जैसे ही प्रशासन को संबंधित व्यक्ति की पोजेटिव रिपोर्ट की सूचना प्राप्त हुई। वैसे ही मात्र
कुछ ही समय में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके सरल और जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ केसी शुक्ला से मिलकर क्षेत्र का एक्शन प्लान बनाया। जिसके तहत संबंधित व्यक्ति के निवास की तीन किलोमीटर की परिधि को सील किया गया। साथ ही संबंधित व्यक्ति की हिस्ट्री को चेक किया जाएगा, जिसमें वह किन किन के संपर्क में आया।
बेरिकेड्स से बंद सभी रास्ते
मोहन टॉकीज क्षेत्र के सभी रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। जिससे वहाँ का व्यक्ति वहीं रहे और प्रशासन के दिये आगामी निर्देशों का पालन करे। इसी प्रकार संक्रमित व्यक्ति से मिले अन्य लोगों पर भी ध्यान दिया जा सके और उनकी भी प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा सके।
कलेक्टर ने किया प्रदत्त शक्तियों उपयोग
धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के सेक्शन 71(1) व 71 (2) में निहित प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर धार के प्रथम पोजेटिव केस 28,बख्तावर मार्ग और उससे लगे तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया। जिसमें घूमना और आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेन्मेंट एरिया से लगा अतिरिक्त 5 किलोमीटर की परिधि का क्षेत्र बफर झोन घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक की कंटेन्मेंट एरिया से अपील
जिला पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने सील किये गए कंटेन्मेंट एरिया के लोगों से अग्निपथ के माध्यम से अपील की है कि वे प्रशासन के साथ सहयोग प्रदान करे और यदि कोई व्यक्ति 21 मार्च के बाद उक्त कोरोना पोजेटिव मरीज के संपर्क में रहा है तो वह हमें सूचित करे ताकि हमारे द्वारा आइसोलेसन और कंटेन्मेंट कि करवाही सुनिश्चित की जा सके। हांलाकि हम सम्पर्क में रहे व्यक्ति को ढूंढ ही रहे है किंतु वह स्वयं हमे बता दे तो और ज्यादा बेहतर होगा।इसी के साथ श्री सिंह ने बताया कि कंटेन्मेंट एरिया के लोगों में से यदि कोई भी व्यक्ति भागकर अन्यत्र जाने की कोशिश करता है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पूरे क्षेत्र को करेंगे डी-कंटेमिनेन्ट
गुरुवार को कलेक्टर बनोठ ने बताया कि सील किये सम्पूर्ण क्षेत्र को नगरपालिका की टीम की सहायता से
सोडियम हाइपोक्लोराइड की निश्चित मात्रा द्वारा डीकंटेमिनेन्ट किया जाएगा। साथ ही पूरे क्षेत्र को अलग अलग सेक्टर में बांटकर उन सेक्टर में स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर लक्षण पाए गए व्यक्ति के सेंपल जांच हेतु भेजे जाएंगे। आपने यह भी बताया कि पूरे प्रतिबंधित एरिया में आवश्यक वस्तुओं को कैसे लोगों तक पहुँचाया जावे इसके लिये भी व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं।