यह हैं ऐक्टर असलम खान, जिनकी ऐक्टिंग और काबिलियत पर 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर भी फिदा थे। असलम खान ने 'रामायण' में दर्जनों किरदार निभाए। हर किरदार को उन्होंने इतने परफेक्शन के साथ निभाया कि लोग आज हर तरफ उनकी चर्चा कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अरुण गोविल के अलावा असलम खान ने भी रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया?
असलम खान ने खुद इस बारे में खुलासा किया। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ खास बातचीत में असलम खान ने 'रामायण' की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया, 'रामजी कभी भी सेट पर नहीं आते थे। आते भी थे तो बहुत ही कम। कई बार ऐसा होता था कि राम वाले सीन का शूट करना होता था। रामानंद सागर जी भी तैयार रहते थे। बहुत भीड़ रहती थी। पूरी वानर सेना और गांव वाले भी आ जाते थे। तभी खबर आती थी कि राम नहीं आ रहे हैं आज। तब सब परेशान हो जाते थे कि क्या करें। ऐसे में राम का डुप्लीकेट बनाया जाता था। राम का पूरा गेटअप मैं पहनता था और फिर उनके ज्यादातर लॉन्ग शॉट मुझपर ही फिल्माए जाते थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं 'रामायण' करके बहुत खुश हूं। मुझे आजतक कोई गिला-शिकवा नहीं है। कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने 'रामायण' क्यों की। बहुत अच्छा लगा मुझे। जैसे आर्टिस्ट मैंने 'रामायण' में देखे, वैसे कहीं देखे ही नहीं। सभी लोग एकदम घर की तरह काम करते थे।'
सोशल मीडिया पर लोग असलम खान को लेकर क्रेजी हो गए और देखते ही देखते 'रामायण' से उनके अलग-अलग सीन निकालकर ट्विटर पर वायरल कर दिए। कोई उन्हें 'रामायण का कमल हासन' कहने लगा तो कोई 'रामायण का केएल राहुल'। ऐसे रिस्पॉन्स को देख असलम खान बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके बेटे ने ही उन्हें जानकारी दी थी और वह फूले नहीं समा रहे हैं।