*ब्यावरा बाजार में उमड़ रही है लोगों की भीड़।*


*न कोई मास्क न सोशल डिस्टेंस।*


*ब्यावरा की जनता जीवन को बचाने स्वयं निर्णय लें -  अरुण सक्सेना,*


ब्यावरा। शहर की सड़कों पर बिना मास्क के बेवजह घूमने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जबकि यहाँ से कुछ ही दूरी पर गुना जिले के बापच्या गाँव में कोरोना संक्रमण के फैलने से कन्टेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है।
ब्यावरा के बाजारों में भीड़ में बाहरी प्रवेश के कारण भी खतरा मंडरा रहा है। भीड़ अधिक बढ़ने से शहर में सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में जब तक हर व्यक्ति इस महामारी के खिलाफ अपने आप व अपने परिवार, मोहल्ले, नगर को सुरक्षित रखने के लिये सहयोग नही करेगा।
तो यह बीमारी हम किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है।
भौगोलिक स्थिति की बात करें तो ब्यावरा राजगढ़ जिले का सेंटर पाइंट है, यही से होकर दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग निकले है, इसलिए भी यहां आवाजाही ज्यादा होती है।
पड़ोसी जिले सीहोर, गुना के ऑरेंज जोन में आने से सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा वर्तमान में ब्यावरा में ही बना हुआ है।
शहर के बाजारों में भीड़ अनियंत्रित हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
उसका मुख्य कारण यह भी है की प्रदेश सरकार ने ग्रीन जोन जिलों में पूरी तरह से बाजार खोलने की अनुमति दी है।
बढ़ती भीड़ के साथ ही हाइवे से गुजरने वाले बाहरी नागरिकों का प्रवेश शहर में लगातार जारी है।
ऐसे में जनता को अपना जीवन बचाने के लिए स्वयं निर्णय लेना होगा।
*उक्त बात समाजशास्त्री अरुण सक्सेना ने कहते हुए बताया की नियम संयम ही कोरोना रूपी संकट से बचा सकता है।*
वर्तमान में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रति मिनट लोडिंग वाहनों से मजदूर अपने राज्यों के लिए गुजर रहे है।
बाजार खुला है तो आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए उनका प्रवेश लगातार हो रहा है।
जरा सी चूक से जिला संक्रमण की चपेट में आ सकता है, इसलिए भीड़ को नियंत्रित करना होगा।
लोगों को चाहिए की आवश्यक कार्य हो तो ही घरों से निकलें।
अपने ओर अपनों की सुरक्षा के प्रति चिंतित रहें। अरुण सक्सेना,