सन् 1971 में मशहूर कलाकार राजेश खन्ना की फिल्म महबूब की मेहंदी के गीत, जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते है, जिसे लता मंगेशकर जी ने अपनी आवाज से सजाया था पर कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने की भावना से ग्वालियर जिले की पटवारी श्रीमती अंजली पाठक ने अपनी सुरीली आवाज में जाने क्यों लोग घरो से निकला करते है गाना गाया गया है जो काफी चर्चित हो रहा है।
जनता को कोरोना महामारी की भयावहता बताते हुए जागरूक करने को लेकर ग्वालियर जिले की तानसेन तहसील में पदस्थ पटवारी श्रीमती अंजली पाठक के द्वारा गाना गाकर कोरोना वायरस से लोगों को घर में रहकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के lockdown आदेश का पालन करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया है जो काफी चर्चित हो रहा है। अपनी सुरीली आवाज में पटवारी श्रीमती अंजली पाठक ने जाने क्यों लोग घरो से निकला करते है, इस कोरोना ने कितने देशों में कितनी जाने ली है से कोरोना की भयावहता को बताया है तो मोदीजी की बातों को अनसुना करते है जैसे शब्दों का उपयोग कर लॉकडाउन के उल्लंघन को रेखांकित किया है।
हर जिम्मेदार चाहते है कि देश से कोरोना का खात्मा हो जाये, इसके लिए तरह तरह के जतन कर रहे है। कोरोना महामारी को खत्म करने के एक ओर सरकार जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। वहीं दिन रात काम कर रहे प्रदेश के पटवारी बंधु भी अपना समर्पण देने के साथ विभिन्न तरिकों से जनता को जागरूक कर रहे है। ग्वालियर जिले की पटवारी श्रीमती अंजली पाठक का यह प्रयास काबिले तारीफ है, जो यह बताता है कि प्रदेश के पटवारी कितनी संजीदगी से अपना दायित्व निभा रहे है।