कोरोना से जनता को बचाने की जिम्मेदारी निभाने वाले पटवारी अमर सिंह मण्डलोई स्वयं कोरोना जैसे लक्षणों से ग्रसित हो गए थे। आज वो स्वस्थ हो कर वापस घर लौटे। इस दौरान उन्होंने एक विडीयों जारी कर बताया कि शासन द्वारा बहुत अच्छा इलाज किया जा रहा है। मरिजों का बहुत ही अच्छा ध्यान रखा जा रहा है।
इंदौर जिले में पदस्थ पटवारी अमरसिंह मण्डलोई की डयूटी कोरोना की इस जंग में इंदौर जिले के राऊ में स्थित लॉ कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर पर लगाइ गई थी। कोरोना मरीजों की तिमारदारी करते करते पटवारी श्री मण्डलोई को भी उक्त प्रकार की समस्या होने लगी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें तत्काल चौइथराम हास्पिटल में हास्पिटलाइज करवा कर उपचार प्रारंभ करवाया। तत्परता के साथ पटवारी श्री मण्डलोई के समुचित ओर व्यवस्थित उपचार से वो स्वस्थ्य होकर आज वापस घर लौटे। इस दौरान पटवारी श्री मण्डलोई ने अपने अनुभव बताते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के किये उपचार का विडीयों जारी करते हुए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के व्हाट्सएप ग्रुप पर पटवारी साथी के विडीयों पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के पटवारी साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की ओर शासन का आभार व्यक्त किया।