उप निरिश्चक शाहिद का आकस्मिक्क निधन ""श्रद्धांजलि ""

*आज हमारे बीच पन्ना पुलिस का एक वीर योद्धा एवं बेहद नेक दिल इंसान नहीं रहा। वे कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में पिछले डेढ़ महीने से अनवरत लगे हुए थे। डेढ़ महीने से अपने परिजनों से नहीं मिले थे और दिन रात क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। क्योंकि उनका क्षेत्र कोरोना की दृष्टि से बेहद संवेदनशील था इसलिए पिछले कुछ महीनों से वे लगातार समर्पित एवं कटिबद्ध थे। से कल भी इसी क्रम में वे ड्यूटी पर निकले थे एवं उनके क्षेत्र के गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आगे की कार्य योजना बना रहे थे। अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी वे हमेशा गंभीर एवं धैर्यवान रहते हुए अपनी ड्यूटी करते थे एवं उनसे बात करके हमेशा ही सौंपे गए कार्य की सफलता का विश्वास जागृत होता था। दिनांक 10/05/2020 को डियूटी दौरान थाना प्रभारी धरमपुर उनि श्री एम.डी. शाहिद का दुखद एक्सीडेण्ट हुआ था जिससे उन्हे ज्यादा अंदरूनी चोटे आने के कारण जिला अस्पताल पन्ना से इलाज हेतु जबलपुर रेफर किया गया था । जहाँ इलाज दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे । यह घटना पन्ना पुलिस के लिये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे समस्त पन्ना पुलिस परिवार मे शोक का वातावरण है । ऐसे समय में जब हम सब इस बीमारी से लड़ रहे हैं इसमें शाहिद जैसे अत्यंत मेहनती, गंभीर एवं जिम्मेदार योद्धा के जाने से हमें अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुखद घड़ी में पूरा पन्ना पुलिस परिवार श्री शाहिद के परिवार के साथ है। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।।*💐💐
*पुलिस अधीक्षक*
 *जिला पन्ना*